शिक्षक चिंतामन पटेल की सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोकलाखेड़ी के शिक्षक चिंतामन पटेल को सेवानिवृत्त होने पर कोकलाखेड़ी में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। पटेल के सेवानिवृत्ति पर राजेश चौहान, गोपाल पटेल एवं मनोज पटेल द्वारा श्रीफल भेंट कर, पुष्पमाला पहनाकर, साफा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर केलोद संकुल के योगेन्द्र कानूनगो, महेश चौधरी, बहादुर सिंह देवड़ा, राजेन्द्र चौहान राहुल पटेल, चंद्र प्रताप सिंह चावड़ा सुनील चौहान, हरिओम चौधरी, सुरेशचन्द्र वर्मा, रानी मुकाती सहित शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह पश्चात सभी ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम पश्चात सेवानिवृत्त पटेल को ढोल नगाड़ों के साथ उनके ग्रह ग्राम सुनवानी महाँकाल ले जाया गया।
Comments
Post a Comment