सेवानिवृत अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर महासंघ देवास ने पैलेस पहुंचकर राजे को बधाई देते हुए किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। सेवानिवृत अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर महासंघ देवास के प्रतिनिधिमंडल ने पैलेस पहुंचकर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार से मुलाकात की। श्रीमंत राजे के लगातार जीतते हुए देवास की पुनः विधायक बनने पर प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत करते हुए जीत की बधाई दी। इस मौके पर श्रीमंत राजे ने महासंघ को आश्वासन दिया कि पेंशनर्स को समस्याओं अथवा योजनाओं के हित लाभ में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए शासनस्तर से जो संभव होगा, उसे दिलाने के हरसंभव प्रयास करेंगी।
इसे भी पढे - भाजपा किसान मोर्चा की जिला बैठक सम्पन्न
इस अवसर पर महासंघ जिला अध्यक्ष सुभाष लांबोरे, जिला सचिव देवकरण शर्मा, प्रांत मंत्री प्रेमनारायण तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष पदमाकर फडनीश, शिवनारायण कारपेंटर, प्रेमसिंह चौहान, विक्रमसिंह अमलावादिया, कैलाश नारायण शर्मा, छगनलाल पिपलोदिया, दिलीपसिंह राठौर आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढे - शहीद भगतसिंह कॉलेज की चौखट पर पीले चावल और श्री फल रखकर छात्र नेता मनीष प्रजापति ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
Comments
Post a Comment