ग्राम डिंगरोदा में वर्षों से उत्पन्न समस्याओं का आज तक नहीं हुआ निराकरण
भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम डिंगरोदा की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणजनों ने बताया कि ग्राम डिंगरोदा में वर्षो से कई समस्याएं है। जिसका समाधान ग्राम पंचायत डिंगरोदा के सरपंच एवं पूर्व उपसरपंच द्वारा आज तक नहीं किया गया। ग्राम डिगरोदा में ग्राम पंचायत भवन जो कि आज से लगभग 40 वर्षो पुराना था। उक्त भवन को तोडक़र अवैध तरीके से शराब की दुकान डलवा दी गई।
उक्त अकृत्य कार्य ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच व हल्का पटवारी की मिली भगत से पंचायत के सर्वे नम्बर को निजीकरण कर अपने नाम से कर लिया व अवैध शराब की दुकान डलवा दी। ग्राम पंचायत द्वारा गांव में कुआ का निर्माण करवाया था जो कि कुछ महिनो में ही घस गया। सडक़ निर्माण का कार्य मेनरोड से अनन्तखेडी मार्ग तक हुआ था, जिसमें एक पुलिया निर्माण भी था, लेकिन वर्तमान समय में उक्त सडक़ उखड़ चुकी है व पुलिया धस चुकी है। गांव में पानी के निकासी हेतु कोई नाली का निर्माण भी नहीं किया गया। इस तरह से ग्राम पंचायत ग्राम डिंगरोदा द्वारा किसी प्रकार कोई विकास कार्य संतोष जनक तरीके से नहीं किया गया है, जिससे ग्रामवासीयों को कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणजन ग्राम पंचायत के कार्य से संतुष्ट नही है।
शासन द्वारा विकास कार्य के लिए दी जाने वाली राशि का उपयोग सही ढंग से पंचायत द्वारा नही किया जा रहा है। ग्रामीणजनों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यो की सूक्ष्मता से जाँच की जाकर ग्राम पंचायत के डिंगरोदा के पूर्व उपसरपंच कृष्णपाल सिंह सोलंकी विरूद्ध कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों की समस्या सुनने के पश्चात कलेक्टर ने कहा कि जब हम आपसे बात करना चाहते थे तब तुम लोगों ने मेरी व प्रशासन की नही सुनी, अब हम तुम्हारी समस्या क्यों सुने। इस दौरान सतीष शर्मा, धीरज, गजरासिंह, अर्जुन सिंह, बलराम शर्मा, निर्मल कुमार, राजेश बैरागी, नितेश प्रजापति, कमललाल, रतनलाल, कृष्णपालसिंह, अंकित शर्मा, निखिल कुमार, सुरेश आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढे - दरयाव सिंह मालवीय बसपा के लोकसभा प्रभारी बने
इसे भी पढे - ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के दौरान रास्ता रोकने वालों पर सभी एसडीएम सख्त कार्रवाई करें - कलेक्टर गुप्ता
Comments
Post a Comment