मुंबई से पैदल अयोध्या जा रही शबनम सीहोर पहुंची कहा, महिलाओं को टॉर्चर करने वालों को जेल में और ऐसे लोगों पर हनुमान जी का गदा सर पर मारना चाहिए

 




भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941। 21 वर्षीय शबनम शेख के हौसलों और धार्मिक आस्था को देखकर लोग हैरान है । वह मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रही है, उनके और साथियों के हाथों में भगवा ध्वज है । जिस पर जय श्री राम लिखा हुआ है ।रास्ते में वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाते हुए एक दिन में उनका सफर 37 किलोमीटर का कब पूरा हो जाता है उन्हें ही नहीं पता चलता।    


                                   जी हां , हम बात कर रहे हैं मुंबई निवासी 21 वर्षीय शबनम शेख की वह अभी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। उनके दो साथी विनीत पांडे और रामराज शर्मा उनके साथ कदम से कम मिलते हुए मुंबई से अयोध्या जा रहे हैं। शुक्रवार को यह तीनों श्रद्धालु सीहोर (आष्टा) पहुंचे जहां स्थान स्थान पर उनका लोगों ने स्वागत किया।


                  मीडिया से चर्चा करते हुए शबनम ने कहा कि वह शुरू से ही हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में रही है और उन्हें अपने धर्म के साथ-साथ दूसरे धर्म का सम्मान करना भी बहुत अच्छे से आता है। सोशल मीडिया पर लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं ,उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है उन्होंने कहा कि महिलाओं को टॉर्चर करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। ऐसे लोगों पर हनुमान जी का गदा सर पर मारना चाहिए। 



                   शबनम ने कहा कि उन्हें पैदल चलते हुए 17 दिन हो गए हैं। श्रद्धा के लिए मन में विचार आना जरूरी नहीं है , बचपन से राम जी को मानते हैं जितना हम नबी को रिस्पेक्ट करते हैं उतना ही राम जी के और रिस्पेक्ट करते हैं । कड़ाके की ठंड में हम यात्रा कर रहे हैं , हमें बहुत जोश है। उन्होंने कहा कि राम जी सबके हैं, राम धुन अकेले शबनम शेख के अंदर ही नहीं आ रहा है, मौलाना में भी आ रहा है ,मौलाना भी राम भक्ति में लीन है यह नया भारत है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में