कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

  • अनमोल पोर्टल की ग्रामवार/वार्डवार समीक्षा कर कार्य मे लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
  • पदेन कार्य में लापरवाही और अनियमितता के कारण एक चिकित्सक और हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर मे पदस्थ 02 सीएचओ को सेवा से पृथक करने के निर्देश
  • गुणवत्तापुर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने पर सीएचओ और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र देकर किया समानित
  • कार्य नही करने वाली आशा कार्यकर्ताओ को हटाकर नवीन आशाओं का चयन करे - कलेक्टर गुप्ता



भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विष्णुलता उईके, सिविल सर्जन डॉ एम.पी.शर्मा, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ ,विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी, बीईई लेखापाल,सुपरवाईजर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

     कलेक्टर श्री गुप्ता ने शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की। बच्चो के जन्म एवं गर्भवती पंजीयन, टीकाकरण, एनीमिया प्रबंधन एवं संस्थागत प्रसव की सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरणो, दवाईयों और प्रशिक्षित स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।


       कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिलें कि स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक और स्टाॅफ के रिक्त पदो कि समीक्षा की  निर्देश दिये कि जिन उपस्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद रिक्त है वहा पास के पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को अतिरिक्त प्रभार दिया जावे। और सेक्टरों में सुरवाईजर के रिक्त पद पर भी एमपीडब्ल्यू को सुपरवाईजर का प्रभार दिया जावे। सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम और गतिविधियों का संचालन कर हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ दिया जावे।



     कलेक्टर गुप्ता ने अनमोल एप में एएनसी का प्रथम तिमाही मे शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में सम्पूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो एवं नॉर्मल डिलीवरी का उचित प्रबंधन एवं चिकित्सक द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान करने के साथ डिलेवरी आउटकम कि शतप्रतिशत एन्ट्री पोर्टल में करने के निर्देश दिये। शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की शत-प्रतिशत इंट्री अनमोल एप में करने  और 30 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित किये जाने वाले दस्तक अभियान पूर्ण तैयारी और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत सर्वे कार्य मे जनप्रतिनिधियो के माध्यम से प्रारंभ करने के निर्देश दियें।


        समीक्षा बैठक में ग्राम/वार्ड में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन लक्ष्य अनुरूप कर निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। इसमें उपस्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुरन्यू सीएचओ वर्षा भटट, उपस्वास्थ्य केन्द्र बांगर सीएचओ प्राची शर्मा ,उपस्वास्थ्य केन्द्र निमासा सीएचओ सोनु नायम, उपस्वास्थ्य केन्द्र कांजर सीएचओ नेहा लोदी, उपस्वास्थ्य केन्द्र राजोदा सीएचओ हिमांशी सिंह और एनएनएम समुह में उपस्वास्थ्य केन्द्र सेवनिया खुर्द एएनएम ग्यारसी डावर ,उपस्वास्थ्य केन्द्र खेरी न्यू एएनएम चंदा गोर, उपस्वास्थ्य केन्द्र चंदुपुरा एएनएम अनिता मालवीय, उपस्वास्थ्य केन्द्र हीरापुर एएनएम ज्योति खोडे, उपस्वास्थ्य केन्द्र कलवार एम्पीडब्ल्यु रामेश्वर मीना और को प्रशंसा पत्र दिया गया।


       अनमोल पोर्टल की ग्रामवार/वार्डवार समीक्षा कि गयी जिसमें चिकित्सा अधिकारियो और सुरववाईजर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पदेन कार्य मे लापरवाही और लक्ष्य के अनुरूप सेक्टर में समीक्षा और माॅनिटरिंग नही करने पर बीएमओ सोनकच्छ डाॅ शैलेन्द्र ओरिया, सुपरवाईजर कन्हैयालाल, कैलाश बैरागी, इकबाल मोदी, एएनएम रेखा गायकवाड,शहरी क्षेत्र देवास कि एएनएम आरती प्रजापति,सीमा सुराष्टा, सुगीता गोस्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। एचआरपी आईडेंटिफिकेशन एण्ड मेनेजमेन्ट कार्य में लापरवाही पर सीएचओ पुनम धोटे,मनोज वानखेडे,गुलशन कारपेन्टर,डाॅ रिषी प्रजापति और एपीएम स्वीटी यादव तथा टीबी कार्यक्रम अंतर्गत कार्य में लापरवाही पर एसटीएलएस प्रमिला राठौर को और ई-संजीवनी कार्यक्र्रम अंतर्गत टैली कंसलटेशन कार्य में सबसे कम काल रिसिव करने वाले चिकित्सको को कारण बताव नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।


         कलेक्टर गुप्ता ने पदेन कार्य मे लापरवाही और अनियमितता के कारण सीएचसी सुनवानी गोपाल में पदस्थ चिकित्सक डाॅ कुलदीप कर्मा, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर दतोतर मे पदस्थ सीएचओ प्रवीण चैरे, और हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर गर्डी मे पदस्थ सीएचओ श्रुति जैन को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिये।



      कलेक्टर गुप्ता ने एचआरपी हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य प्रबंधन, एनसीडी प्रोग्राम के तहत शत-प्रतिशत एंट्री ,टीकाकरण कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने गर्भवती महिलाओं कि जाॅचे, कुपोषित बच्चो का चिंहाकन और एनआरसी मे भर्ती कर उपचार करने,टीबी कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्था मे आने वाले मरीजो की स्पूटम जाॅच करवाने ,टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार का पालन करने और निक्षय मित्र बनाने दस्तक अभियान में शतप्रतिशत बच्चो की स्क्रीनिंग कर उपचार और मौसमी बिमारियो कि रोकथाम मलेरिया डेंगू जैसी बिमारियो के बचाव और जागरूकता हेतु निरन्तर गतिविधियाॅ ,परिवार कल्याण कार्यक्रम मे लक्ष्यपुर्ति करने अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभंवित करने अंधत्व कार्यक्रम अंतर्गत एनजीओ के माध्यम से कैम्प लगाकर अधिक से अधिक आखो कि जाॅच कर उपचार  करने के निर्देश दिये। भारत शासन द्वारा संपूर्ण भारत में आगामी दिनों में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा कि जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा दी गयी।


        कलेक्टर श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी, अंधत्व कार्यक्रम, आशा कार्यक्रम, एनआरसी, एसएनसीयू सेवाए, आईडीएसपी, ई-संजीवनी, परिवार कल्याण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धी के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये। जिला अस्पताल सहित ब्लाॅक स्तरीय सीएम हैल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का 03 दिवस मे निराकरण करने के निर्देश दिये।

       बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विष्णुलता उईके और कार्यक्रम नोडल अधिकारियों द्वारा ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की लक्ष्य उपलब्धि की विस्तृत जानकारी दी।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में