सीएमएचओ ने जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बरोठा ब्लॉक की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 3 सीएचओ को जारी किये कारण बताओ नोटिस
भारत सागर न्यूज/देवास - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने शुक्रवार जिला चिकित्सालय के लेबर रूम और एएनसी, पीएनसी वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। लेबर रूम में नार्मल और सिजेरियन डिलेवरी और हाई-रिस्क और रेफर सम्बंधित रिकार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में भर्ती प्रसुताओं से चर्चा की। निःशुल्क नास्ता भोजन मिला या नही, जांच उपचार दवाईया निःशुल्क मिली या नही, प्रसव के दौरान किसी चिकित्सक या स्टॉफ द्वारा रूपये की मांग तो नही कि गयी के बारे में जानकारी ली।
इसे भी पढे - स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया गया युवा दिवस, महापौर-सभापति ने दी युवाओं को शुभकामनाएं
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने लेबर रूम इंचार्ज और स्टॉफ को निर्देश दिये कि वार्ड में एक मरीज के साथ एक ही अटेण्डर साथ में रहे, बिना पास बाहरी व्यक्ति को प्रवेश ना दिया जाये। प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं को सभी प्रकार कि निःशुल्क सेवा प्रदान की जाये। आयुष्मान कार्ड धारी गर्भवती महिला प्रसव के लिए आती है, उनका रिकार्ड रेफर और लामा केसेस की सूची बनाकर समीक्षा की जाये।
इसे भी पढे - नेशनल बीच गेम डीयू में दिशा ने जीता स्वर्ण पदक
सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा का औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी और वार्ड का निरीक्षण किया, चिकित्सक और स्टॉफ को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। सार्थक एप द्वारा ब्लॉक के सभी चिकित्सक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित दर्ज कर रहे उनका रिकार्ड देखा और सार्थक एप के माध्यम से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दियें।
बरोठा में ब्लॉक के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में पदस्थ सीएचओं की समीक्षा बैठक में टेली मेडिसीन, एनसीडी टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य अनुसार उपलब्धि की समीक्षा की गयी। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर दत्तोतर के सीएचओ प्रवीण चौरे, टिगरिया छोटा सीएचओ निखलेश चौधरी, बिजेपुर सीएचओ दीपक चौहान बिना अवकाश लिये बैठक में अनुपस्थित रहे और समीक्षा में इनकी राष्ट्रीय कार्यक्रमो में लक्ष्यपूर्ति लक्ष्य अनुरूप नहीं होने के कारण एक सप्ताह का वेतन काटने सम्बंधित कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही इनके सुपरवाईजर को निर्देश दियें कि इनके विगत एक माह के कार्य कि वर्क रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराये।
सीएमएचओ ने निर्देश दियें कि कोई भी चिकित्सक कर्मचारी बिना पूर्व अवकाश स्वीकृत कराये फील्ड से अनुपस्थित पाया जाता है तो, नो वर्क नो पे आधार पर वेतन काटने और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सीएमएचओ ने कोल्ड चैन पाईन्ट और उपस्वाथ्य केन्द्र क्षिप्रा, टीकाकरण सत्र राजोदा का निरीक्षण किया। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता से जानकारी ली। कोल्ड चैन पाईन्ट में वैक्सीन के रख रखाव और रिकार्ड देखा, टेली मेडिसीन, टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य अनुसार उपलब्धि की समीक्षा कर रिकार्ड देखा, गर्भवती महिलओं और बच्चों को ड्यू लिस्ट अनुसार समय पर सभी प्रकार के टीके लगाने और रिकार्ड अनमोल पार्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये।
इसे भी पढे - स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने बनाई 21 फिट की स्वामी विवेकानंद जी की रंगोली
Comments
Post a Comment