मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाएं- कलेक्टर सिंह

  • कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं को प्रदान किए इपिक कार्ड
  • कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह



भारत सागर न्यूज़/देवास - कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करनाए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है। इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम निर्धारित की गई है।





          कलेक्टर सिंह ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूतए सशक्त बनाएं। मतदाता सूची जितनी अधिक शुद्ध और अद्यतन होगीए लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। इसके लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही नागरिक अपनाए परिजनों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। सशक्त लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मतदाता होता है। संविधान में प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान करने का अधिकार मिला हैए इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।


                              उन्होंने नागरिकों से कहा कि परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं। अब नवीन मतदाता वर्ष में चार बार 01 जनवरीए 01 अप्रैलए 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब मतदाता स्वयं ऑनलाईन नाम जुड़वानेए संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।


            कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस वर्ष हुए विधानसभा निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी अधिकारियोंए कर्मचारियोंए सेक्टर ऑफिसरए बीएलओए पत्रकार साथियोंए नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न महिला कर्मचारियों का विशेष रूप से उल्लेख किया। विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हेतु जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईए जिनका व्यापक प्रचार.प्रसार हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मतदाता जागरूकता बढ़ी और मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा दी गई थी जिसे ऐसे मतदाताओं ने चुनाव आयोग की अच्छी पहल बताया।


              कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किए। साथ ही स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ती पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में कलेक्टर सिंह द्वारा निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिटर्निंग अधिकारीए सहायक रटर्निंग अधिकारीए नोडल अधिकारीए सेक्टर अधिकारीए बीएलओ सहित अनेक अधिकारियों.कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

          मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
                  कार्यक्रम में कलेक्टर सिंह ने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुएए निर्भीक होकरए धर्मए वर्गए जातिए समुदायए भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारीए सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ताए अपर कलेक्टर वृंदावन सिंहए समस्त एसडीएमए तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।








            Comments

            Popular posts from this blog

            हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

            7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

            फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !