राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को दिया प्रशिक्षण
भारत सागर न्यूज/देवास - नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त समन्वय से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में खिलाड़ियों तथा सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को दुर्घटना से सजग रहने के लिये राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ए.एस.आई सूबेदार गोविन्द सिंह ने विस्तृत जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया। ए.एस.आई सूबेदार गोविन्द सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें। चौराहों पर लाल लाईट देखकर अवश्य रूकें, टू व्हीलर पर तीन व्यक्ति सवारी ना करें, रांग साइड न चलें, हेलमेट पहनें, तथा आगे जाने वाली गाड़ी के संकेतकों का विशेष ध्यान रखें, सड़क पर मोबाइल का उपयोग न करें।
प्रधान आरक्षक गोपाल परमार ने युवाओं से यातायात का पालन करते हुए साथ चलने वाले वाहनों से सम्यक दूरी रखने की अपेक्षा की। आरक्षक ईश्वर पाटीदार ने सड़क पर चलने वालों विशेषकर सड़क क्रास करने वाले महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, बुर्जगों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए उन्हें
पहले रोड क्रास करने दें एवं व्यर्थ प्रेसर हार्न न बजाते हुए ध्वनि प्रदूषण का ध्यान रखें साथ ही रेड लाइट गाडी का इंजन बंद करते हुए ईधन की वचत तथा वायु प्रदूषण के प्रति सावधान रहें अन्यथा दिल्ली, कलकत्ता, चण्डीगढ़ की भांति सांस व आंखों की बीमारियों से सामना करना पडेगा। नशा करके वाहन चलाने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है।
इसे भी पढे - पेकी प्लाट पर लगी रोक को हटाने को लेकर पार्षद नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल श्रीवास्तव, जितेन्द्रसिंह गोस्वामी, हिन्द फौज एवं राहुल वर्मा उपस्थित थे। आभार जिला प्रशिक्षक वॉलीबाल जया सिंह ने माना।
इसे भी पढे - पेकी प्लाट पर लगी रोक को हटाने को लेकर पार्षद नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इसे भी पढे - ग्राम भलाई कला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजनग्राम भलाई कला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन
Comments
Post a Comment