जनसुनवाई मे नागरिको के द्वारा दिये आवेदनो को महापौर ने निराकरण के लिए भेजा
भारत सागर न्यूज/देवास। जनसुनवाई मे नागरिको को द्वारा दिये आवेदनो को महापौर ने निराकरण के लिए भेजा
देवास। 17 जनवरी बुधवार को शहर के नागरिको द्वारा महापौर जनसुवाई मे दिये आवेदनो को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा जनसुवाई मे उपस्थित अधिकारियो से चर्चा कर उन आवेदनो को निराकरण समय सीमा मे किये जाने हेतु संबंधित विभागो मे भेजा गया। महापौर द्वारा जनसुनवाई के दौरान निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ व्यवसाईयों को खाद एवं अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी किया गया। साथ ही नगर निगम द्वारा फेरी पर सब्जी एवं आवश्यक वस्तुओं के विक्रय हेतु अस्थाई लायसेंस भी वितरण किये।
महापौर जनसुनवाई के दौरान निगम कर्मचारी संघ द्वारा निगम अधिकारियों, कर्मचारियो को समय पर वेतन देने हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा गया। महापौर द्वारा पत्र को संज्ञान मे लेकर अधिकरियों, कर्मचारियो को समय पर वेतन देने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, विजय जाधव, स्थापाना प्रभारी अशोक देशमुख, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, विकास शर्मा, भाजपा नेता कैलाश दशोरे, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल आदि सहित नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - आष्टा तहसीलदार एवं रीडर निलंबित
Comments
Post a Comment