शहीद भगतसिंह कॉलेज की चौखट पर पीले चावल और श्री फल रखकर छात्र नेता मनीष प्रजापति ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन



भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287-50941। लंबे समय से शहीद भगतसिंह शा. स्नातक महाविद्यालय आष्टा में विद्यार्थियों की समस्याओं को उठाने,धरना प्रदर्शन,आंदोलन के बाद भी समस्याओं का कोई निराकरण आज तक नही हुआ। छात्र नेता मनीष प्रजापति के नेतृत्व में परेशान विद्यार्थियों ने समस्याओं,मांगो को लेकर कॉलेज के द्वार पर पीले चांवल श्रीफल रख कर प्राचार्य डॉ पुष्पलता मिश्रा को ज्ञापन सौपा।



                 उक्त कॉलेज इस क्षेत्र का सबसे  पुराना और बड़ा महाविद्यालय है। जिसमें 3 हजार के लगभग छात्र छात्रा अध्याय करते है। लेकिन महाविद्यालय में विगत 15 वर्षों से अधिक समय से अंग्रेज़ी एवं अन्य विषयो के नियमित शिक्षक का कोई पद नहीं है,जिससे छात्र छात्राओ को अध्ययन के समय काफी परेशानी होती है। महाविद्यालय के द्वारा अंग्रेज़ी एवं अन्य विषय का अध्ययन कराने हेतु जनभागीदारी से शिक्षक की नियुक्ति की जाती है। जिसके वेतन का भार महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थीयो को जनभागीदारी के शुल्क के रूप में देना होता है। कई बार आवेदन निवेदन और प्रदर्शन के माध्यम से अवगत करा चुके है। इसके बावजूद भी कॉलेज की समस्याओ का समाधान अभी तक नहीं हुआ।





                     इसलिये अब पीले चावल और श्रीफल देकर कॉलेज प्रशासन से उठाई गई सभी समस्याओ का समाधान करने का आग्रह किया एवं चेतावनी दी गई कि अगर कॉलेज प्रशासन इन माँगो पर जल्द ही विचार नहीं करेगा तो छात्र चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन के दोरान मनीष प्रजापति, प्रिंस कुशवाह, अनमोल जैन, पीयूष जैन, आशीष बागवान, निखिल मालवीय, पंकज मालवीय, अंश राठौर, दीपेश माहेश्वरी, पंकज राय, सोनू मालवीय, विवेक बिल्लौर, अंशुल ताम्रकार, चयन सोनी,मकुंद शर्मा एवं अन्य छात्र मोजूद थे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में