महापौर जनसुनवाई में समस्या हल होने पर वार्डवासियो ने खिलाई मिठाई
- जनसुनवाई के आवेदनो को महापौर ने निराकरण के लिए भेजा
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रति बुधवार की जनसुनवाई के अन्तर्गत 10 जनवरी बुधवार को जनसुनवाई मे आये नागरिको ने अपनी निगम संबंधि समस्याओ के निराकरण हेतु आवेदन महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को सौंपे। जिस पर महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियो से चर्चा कर उनका समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जन सुनवाई के अन्तर्गत वृंदावन धाम कालोनी के रहवासियो द्वारा पूर्व मे ड्रेनेज लाईन फुटी होने की शिकायत की थी जिस पर महापौर द्वारा तत्काल समस्या का निराकरण किये जाने हेतु कहा गया था।
जिसका निराकरण होने पर वृंदावन धाम कालोनी के रहवासियो द्वारा महापौर एवं जनसुनवाई मे उपस्थित अधिकारियो को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदु भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, विकास शर्मा आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment