स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज निकलेगी स्वानुशासन वाहन यात्रा





भारत सागर न्यूज/देवास - देवास में दिन प्रतिदिन वाहन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, इन दुर्घटनाओं के शिकार होने वालों में बड़ी संख्या युवाओं की होती है। इन दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य कारण वाहन चालकों में ट्रैफिक नियम पालन की कमी रहती है। देवास में वाहन चालक अनुशासनहीन तरीके से अपने वाहनों को दौड़ाते है। इस महत्वपूर्ण विषय को केंद्र में रखते हुए श्री राजाभाऊ महाकाल सेवा न्यास देवास द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती दिनांक 12 जनवरी को "स्वानुशासन वाहन यात्रा" । 



यह वाहन यात्रा आईटीआई मैदान विकासनगर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। वाहन यात्रा का समापन सयाजी गेट पर विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा। इस वाहन यात्रा में ट्रैफिक नियम पालन जैसे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, गटीसीमा का पालन करना, लेन व्यवस्था, ट्राफिक सिग्नल का पालन करने का संदेश दिया जाएगा। इस वाहन यात्रा को पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सम्बोधित करेंगे। वाहन यात्रा हेतु नगर की प्रमुख समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मलित होकर नागरिक अनुशासन का पालन करने का संकल्प लेंगे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में