शासकीय विद्यालय में जरुरतमंदों को समाजसेवियों ने किये स्वेटर भेंट
भारत सागर न्यूज, देवास। श्री सनातन सामाजिक रक्षा मंच जो की गौसेवा और मानव सेवा के कार्य में निरंतर प्रयासरत रहता है, द्वारा जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की। संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे जरुरतमंद बच्चों को सहायता की जाती है। संस्था के संवरक्षक समाज सेवी मनोज श्रीवास्तव ने अन्य सभी संस्थाओ से अपील की है कि वह भी आगे आकर अपने आसपास के क्षेत्रों में पढ़ने वाले जरुरतमंद बच्चों की आवश्यकतानुसार मदद करें।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कुंवर महेन्द्र राजपूत, इन्द्रजीत सोलंकी, क्षिप्रा स्वछता अभियान के प्रभारी राजेश उपस्थित रहे। पं. संदीप तिवारी ने सनातन सामजिक रक्षा मंच के सभी सदस्यगणों का धन्यवाद प्रकट किया। आभार स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संगीजा जैन ने माना।
इसे भी पढे - दलित नेता मनोज परमार को भी मिला अयोध्या का निमंत्रण
Comments
Post a Comment