देवास जिले में ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर नागरिकों को दी जा रही जानकारी
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर कार्यालय देवास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम व वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया है तथा नागरिकों को ईवीएम की प्रक्रिया समझाई जा रही है व उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं ने बेझिझक मशीन से मतदान करने का तरीका सीखा। उपस्थित मतदाताओं को वीवीपेट की पर्ची दिखाते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा मतदान की प्रक्रिया, मतदान का महत्व आदि विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया गया।
Comments
Post a Comment