कलेक्टर गुप्ता की पहल पर जिले में लाइब्रेरी के लिए पुस्तकों का कलेक्शन होना हुआ शुरू
- कलेक्टर गुप्ता को पीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पार्थसार्थी ने लाइब्रेरी के लिए दी पुस्तकें
- कलेक्टर गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे भी विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट करें
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी बनाने की अच्छी पहल की शुरूआत की है। विद्यार्थियों के लिए कलेक्टर कार्यालय में पुस्तकों का संग्रह किया जा रहा है। इस पहल से जिले के विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं से अन्य परीक्षाओं में इन पुस्तकों के माध्यम से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसी के तहत आज पी.एस.सी. की परीक्षा वर्ष 2019 में सफलता प्राप्त करने वाले पार्थसार्थी ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट की। इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने पार्थसार्थी के पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने एवं जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयन होने पर उन्हें बधाई दी।
इसे भी पढे - ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के दौरान रास्ता रोकने वालों पर सभी एसडीएम सख्त कार्रवाई करें - कलेक्टर गुप्ता
उल्लेखनीय है कि पार्थसार्थी द्वारा पी.एस.सी. की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इनका चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद पर प्रथम प्रयास में हुआ। उनके पिता राकेश पगारे बरोठा में तहसीलदार हैं। तहसीलदार राकेश पगारे व उनके पुत्र पार्थसारथी द्वारा अपने कैरियर की अध्यन संबंधी पुस्तकें, जोकि उनके द्वारा पी.एस.सी. की परीक्षा हेतु उपयोग की गई थी। इन पुस्तकों को कलेक्टर गुप्ता को जिले के पी.एस.सी. की तैयार कर रहे बालकों के लिए डोनेट की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा पगारे को व उनके पुत्र पार्थसार्थी को पी.एस.सी. की परीक्षा पास किये जाने व आबकारी अधिकारी के पद पर चयन होने पर बधाई दी।
Comments
Post a Comment