अयोध्या से आए अक्षत कलश को शंकरगढ़ बस्ती में भ्रमण कराकर घर-घर जाकर किया आमंत्रित



देवास। भगवान श्री राम मंदिर नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को शंकरगढ़ बस्ती में नगर भ्रमण कराया गया। विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ प्रवासी समुदाय के जिला संयोजक भगवान सिंह कछावा अयोध्या से आए अक्षत कलश को लेकर शंकरगढ़ में रहने वाले राम भक्तों के बीच पहुंचे। शंकरगढ़ बस्ती में अक्षत कलश को सिर पर धारण कर नगर भ्रमण करवाया गया। यात्रा में महिलाएं केसरिया साडी पहनकर माथे पर कलश और अक्षत लेकर जय श्री राम का जयघोष करते हुए चल रही थीं। 



बस्ती वासियों ने अनेक स्थानों पर अक्षत कलश की पूजा-अर्चना की। यात्रा का समापन कैलाश कुटिया स्थित हनुमान मंदिर पर आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ हुई। तत्पश्चात अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत का शंकरगढ़ में घर-घर वितरण करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का न्यौता दिया। 



साथ ही 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाने एवं पास के मंदिर में जाकर पूजा करने की अपील की। इस अवसर पर वार्ड 44 के पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, अरूण लोधवाल, गोरेलाल कछावा, दिनेश सोलंकी, गोपी गरासिया, लक्ष्मण बनवाडिया, हुकूम कछावा, विक्रम कछावा, मुकेश राठौर, अशोक राठौर, अशोक बनवाडिय़ा, सुनील कछावा सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे। उक्त जानकारी विक्रम कछावा ने दी।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में