भौंरासा नगर में पहली बार कोई युवा बना सीए नगरवासियों ने दी बधाई
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव 87199-54605 - जैसे ही सीए के फाइनल रिजल्ट आए तो भौंरासा नगर से चौहान परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। नगर के राजेश चौहान शिक्षक के छोटे बेटे नवीन चौहान ने पहले अटेम्प्ट में ही सीए की परीक्षा पास कर नगर व अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया। अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से नगर के पहले सीए के रूप में लोगो के बीच पहुंचे। जहा नगर के लोगो ने उनके निवास पर पहुंच कर उन्हे पुष्पमाला पहना कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही समाज के लोगो ने उनके पिता का भी सम्मान किया।
नवीन की उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, जमनालाल माली, डा रूपसिंह नागर, डॉ कुलदीप नागर, अनूप सिंह ठाकुर, अर्जुन माली, धर्मेंद्र माली, रामलाल माली, कमल पटेल, पवन पटेल, किशोर माली, अशोक राठौर, मनोज शुक्ला आदि लोगो ने इनके घर जाकर बधाई दी।
Comments
Post a Comment