ग्राम खरेली के अजा वर्ग के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, छूआछुत को लेकर दिया आवेदन



भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में टोंकखुर्द तहसील के ग्राम खरेली के रहने वाले अजा वर्ग के लोग पहुंचे। जहां पर उन्होंने छूआछुत का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि हमारे गांव के लोग अभी भी हमसें छूआछुत करते हैं और अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। गांव में हमारी दाड़ी, कटिंग भी नहीं बनाई जाती है। यहां तक कि पंचायत में भी हमारे साथ भेदभाव होता है। हमारे मोहल्ले में पंचायत द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराए जाते हैं, सफाई कार्य नहीं करवाया जाता है। 




                   यहां तक कि हमें योजनाओं का लाभ तक नहीं दिया जाता है। हम कई समय से आवेदन देते आ रहैं लेकिन निराकरण नहीं हो रहा है। यदि जल्द ही निराकरण  नहीं होता तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आवेदन के दौरान रामप्रसाद परमार, राकेश सोलंकी, राहुल सोलंकी, सुनिल आदि उपस्थित रहे। 









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...