रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान
भारत सागर न्यूज/देवास। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर धर्मप्रेमियों द्वारा मंदिर परिसरों में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शिवशक्ति क्लब की मोनिका चौहान, श्रद्धा चौहान, अभिषेक विजयवर्गीय, विश्वराज बैरागी, प्रिंसी जाकोनिया, लक्ष्य बैरागी, खुशी भवसाह द्वारा बद्रीधाम एक्सटेंशन के श्री बांके बिहारीजी मंदिर, सम्मेक विहार के रामेश्वर शंकर मंदिर, अमृत विहार के श्री खाटू श्याम मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में मोनिका चौहान व श्रद्धा चौहान द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
इसे भी पढे - विक्रम सिंह पंवार ने की अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के कार्यों की सराहना.....
विश्वराज बैरागी के द्वारा मंदिर के आस-पास के रहवासियों व भक्तजनों को मंदिर में स्वच्छता अभिमान के लिए जागरुक किया गया। यह जानकारी अभिषेक विजयवर्गीय ने दी।
इसे भी पढे - “स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन” के अंतर्गत निगम द्वारा स्वच्छता सोमेश्वर मंदिर प्रांगण व आसपास चलाया गया स्वछता अभियान
Comments
Post a Comment