करनावद में कर्णेश्वर मंदिर पर बजरंग सेना द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया
भारत सागर न्यूज/देवास - आज नगर करनावद में कर्णेश्वर मंदिर पर बजरंग सेना द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष मोहित जाट, जिला मंत्री ऋषभ जोशी ,जिला उपाध्यक्ष राजन सिंह दरबार, तहसील मंत्री गौतम पाटीदार, करनावद नगर अध्यक्ष सचिन बागवान तथा तहसील मीडिया प्रभारी मोहित बागवान व दूसरे गांव तथा करनावद के समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
इसे भी पढे - जमीन विवाद में पति पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, महिला की मौत के बाद पुलिस ने 24 घंटे मे किया प्रकरण का खुलासा
मीटिंग में गौ रक्षा व समाज सुधार और संगठन को मजबूत करने की बात पर जोर दिया गया। मीटिंग के दौरान एक कार्यकर्ता द्वारा बताया गया की कर्णेश्वर मंदिर गेट के सामने एक गाय गंभीर हालत में पड़ी हुई है, जो कई दिनों से बीमार है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अध्यक्ष मोहित जाट व नगर अध्यक्ष सचिन बागवान(बजरंग सेना करनावद) द्वारा एंबुलेंस 1962 पर फोन लगाकर उन्हें तत्काल रूप से बुलाया गया तथा गाय का इलाज करवाया गया।
इसे भी पढे - गेल गैस काण्ड के एक माह बाद भी पुलिस दोषियों तक नही पहुंच पाई? कलेक्टर ने एसपी से चर्चा कर एफआईआर दर्ज करने को कहा?
Comments
Post a Comment