वार्डों में कचरा गाड़ी नहीं आने पर कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम में कचरा ले जाकर किया प्रदर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। वार्डो में कचरा गाड़ी नहीं आने पर कांग्रेस पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम में कचरा ले जाकर जमकर प्रदर्शन किया। पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि एक महीने में करीब 5 बार ही गाड़ी आई है। उसमें भी एक ही व्यक्ति आता है, जिससे कचरा भी गिरता रहता है। इस समस्या को लेकर हम कचरा लेकर यहां पर पहुंचे हैं और महापौर को अवगत कराया है।
कचरा गाड़ी नहीं आने से जहा-जहा कचरा फैला है उस कचरे को लेकर हम सभी पार्षद नगर निगम पहुंचे और नगर निगम महापौर प्रतिनिधि व अधिकारी को कचरा की थैलियां सौंपी। ताकि वह इस ओर ध्यान देते हुए जल्द ही कचरा गाड़ी वार्ड में नियमित भेजे। क्योंकि कचरा गाडी का जो शुल्क है वह हर महीने के हिसाब से ही लिया जा रहा है। निगम समय पर कचरा गाडी भेजे या फिर भी कचरा शुल्क माफ करे।
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षद दल प्यारे पठान, अनुपम टोप्पो, वसीम हुसैन, डॉ श्याम पटेल, दुष्यंत पांचाल, लोकेश गोस्वामी, जयंत पाठक, हेमंत सहित अन्य साथी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment