जल संसाधन मंत्री ने शासकीय एकीकृत शाला बीएनपी देवास में बच्‍चों के साथ किया मध्याह्न भोजन



भारत सागर न्यूज/देवास - प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शासकीय एकीकृत शाला बीएनपी देवास में आयोजित “विशेष भोज” में शामिल होकर, बच्चों के साथ भोजन किया। मध्यान्ह भोजन में सब्जी-पूड़ी-खीर, सलाद-पापड़ के साथ लड्डू परोसे गये। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शासकीय एकीकृत शाला बीएनपी देवास परिसर में पौधारोपण भी किया।






      इस दौरान देवास विकास प्राधिकरण अध्‍यक्ष राजेश यादव, राजीव खण्‍डेलवाल सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय, कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम बिहारी सिंह सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग