सभी देवालयों एवं मंदिर परिसरों मे स्वच्छता को लेकर की जा रही है साफ सफाई
20 से 22 जनवरी तक स्वच्छता को लेकर निगम उपायुक्त ने ली बैठक
भारत सागर न्यूज/देवास। 22 जनवरी सोमवार को अयोध्याधाम मे भगवान श्रीराम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य मे शासन निर्देशानुसार देवास नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के सभी देवालयों व परिसरों की विशेष रूप से साफ सफाई की जाकर चूने की लाईन भी डाली जा रही है। इसी के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा 20 जनवरी शनिवार को निगम कार्यालय मे निगम अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध मे विस्तृत रूप से चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक मे उपायुक्त ने कहा कि 22 जनवरी तक सभी देवालयों व परिसरों मे स्वच्छता के साथ ही जिन गार्डनों मे देवालय हैं जहां पूजन होना है, उन गार्डनो की विशेष रूप से साफ सफाई की जाने के भी निर्देश दिये।
इसे भी पढे - विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की सुपुत्री डॉ सुरुचि सिंह ने किया मां पार्वती धाम गौशाला का निरीक्षण......
22 जनवरी सोमवार तक अशासकीय विद्यालयों,धार्मिक व सामाजिक संगठनो, रहवासी संघों, व्यापारी संघो के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के मार्गो पर भी विशेष रूप से सफाई की जाने के साथ ही चूने की लाईन डाली जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक मे निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, मुशाहीद हन्फी, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उपयंत्री विजय जाधव, तौफीक खान, दिलीप मालवीया, जीवन रावत, विकास शर्मा, आनंद प्रजापति, अरूण तोमर आदि उपस्थित रहे। शनिवार को अशासकीय विद्यालय संघों के द्वारा शहर मे निकाली गई श्रीराम यात्रा के दौरान उन मार्गो पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अनुपयोगी सामग्रीयो की विशेष रूप से साफ सफाई की गई।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 3 आरोपियों को किया जिलाबदर
Comments
Post a Comment