शासन द्वारा आवंटित पट्टों पर बने मकान को रेलवे विभाग जबरन करा रहा खाली, रहवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट
भारत सागर न्यूज/देवास। शासन द्वारा आवंटित किए गए पट्टो पर बने मकान को रेलवे द्वारा अचानक खाली कराए जाने की समस्या को लेकर वार्ड क्रं. 14 सर्वोदय नगर, जयसिंह नगर, बिराखेडी के रहवासी मंगलवार को जनुसनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। रहवासियों ने बताया कि विगत 35 सालों से रेलवे शासन द्वारा आवंटित किए गए पट्टों पर निवास कर रहे है। हमें शासन द्वारा वर्ष 1989 में पट्टे प्रदान किये गये थे। हम समस्त रहवासी शासकीय कर जैसे संपत्तिकर, नलकर, बिजली बिल व अन्य नियमित रूप से जमा करते आ रहे है।
कुछ दिनों पूर्व रेल्वे विभाग के कुछ अधिकारी हमारी कालोनी में आये और हम सबको मकान खाली कर निर्माण कार्य तोड कर जमीन खाली कराने का मौखिक रूप से आदेश देते हुए कहा कि अगर तुमने निर्माण कार्य तोडकर जमीन खाली नही करी तो हम बल पूर्वक खाली करवा लेगे। रहवासियों ने बताया कि 30-35 वर्षो से यहा पर शासन द्वारा दिये गये आवासीय पट्टो पर मकान बनाकर अपना जीवन व्यापन कर रहे है। आज तक रेल्वे द्वारा कभी कोई लिखित में सूचना पत्र नही दिया गया है, जबकि रेल्वे द्वारा पटरियों को दोहरीकरण के समय उनकी जमीन की सीमा निर्धारित कर खम्भे गाडे जो कि हमारे आवासीय कॉलोनी से दूर है।
फिर भी रेलवे विभाग राज्य शासन की जमीन को बिना किसी आधार, अधिकार व रिकार्ड के अपनी स्वंय की बताकर हमे जमीन खाली कराने का दबाव डाल रहे है। रहवासियों ने मांग की है कि उक्त मामले मे उचित जांच कर जमीन का सीमांकन कर समस्या का निराकरण किया जावे, ताकि हम रहवासी गण सुखमय तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सके।
इसे भी पढे - कावेरी देवी परमार के निधन पर श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहुचे ग्राम हकीमाबाद
Comments
Post a Comment