बिलावली स्थित महांकाल मंदिर मे चलाया स्वच्छता अभियान, अन्य वार्ड के देवालयों मे भी निरंतर जारी है स्वच्छता अभियान
भारत सागर न्यूज/देवास। 22 जनवरी को अयोध्याधाम मे भगवान श्रीराम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अव्हान पर पूरे देश मे देवालयों व उनके परिसरों मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे देवास शहर मे भी निगम सीमा क्षेत्र के 45 ही वार्डो मे स्वच्छता अभियान 14 से 21 जनवरी तक चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 बिलावली मे स्थित महांकालेश्वर मंदिर व मंदिर परिसर मे वार्ड पार्षद व निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जितेन्द्र मकवाना, भाजपा नेता मदनसिह धाकड, देवेन्द्र बारोड, मनीष ठाकुर, श्रवण राठौर, विनोद धाकड, धर्मेन्द्र विशाल गोस्वामी, विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे एवं वार्ड दरोगा ओमप्रकाश पथरोड एवं वार्ड के रहवासिगणों के साथ मंदिर के साथ ही पूरे मंदिर परिसर मे साफ सफाई की गई।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री के आव्हान एवं महापौर के द्वारा अन्य वार्डो मे भी देवालयों एवं परिसरों की सफाई एवं स्वच्छता के लिए निगम स्वास्थ्य अधिकारी को दिये निर्देश के साथ सभी जनप्रतिनिधियों एवं रहवासियो से आग्रह पूर्वक की गई अपील पर वार्ड क्रमांक 45 नागदा मे माता पद्मिनी मंदिर पर वार्ड पार्षद मंजू मुकेश मोदी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बहादुर मुकाती पूर्व पार्षद रामचरण पटेल, अर्जुन चौधरी, राजेश मोदी हरिओम पटेल, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सांगते, लक्ष्मण वैद्य एवं पुलिस प्रशासन तथा वार्ड के रहवासियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मंदिर एवं मंदिर परिसर मे गाजर घास कटाई के साथ चूने की लाईन डाली जाने के साथ ही आस पास साफ सफाई की गई। इसी के साथ वार्ड क्रमांक 4 मे स्थित कालूखेडी, बजरंग नगर व प्रताप नगर के देवालयों मे भी चलाया गया स्वच्छता अभियान। स्वच्छता अभियान 21 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
इसे भी पढे - स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया गया युवा दिवस, महापौर-सभापति ने दी युवाओं को शुभकामनाएं
Comments
Post a Comment