विक्रम सिंह पंवार ने की अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के कार्यों की सराहना.....
देवास/ संजू सिसोदिया 95848-28190 - अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार एवं देवास रियासत के युवराज विक्रम पंवार का हाटपिपल्या में दौरा हुआ, उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह, महाराणा प्रताप, एवं बाबा साहेब डा.भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। नगर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात हुई। विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर परिचर्चा हुई।
देवास महाराज ने हमेशा सहायता के लिए सहज उपलब्ध होने का कहा - इस अवसर पर विजेंद्र खरसोदिया,राजेश चक्रवर्ती, परमानंद पिपलोदिया, प्रीतम सोलंकी, त्रिलोक परमार, रोहित मालवीय, संदीप मालवीय पार्षद, पवन राणा, ठाकुर महेंद्र पाल सिंह फांगटी, अजय ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम तंवर, नितिन तंवर, मनोज (सोनू) मालवीय, कप्तान, सुनील जाट, कपिल जाट, माणक खांगोड़े, राधेश्याम परमार, नितिन कुंभकार, केशर सिंह दरबार आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढे - आबकारी ने की अवैध मदिरा विक्रय करने पर कार्यवाही
Comments
Post a Comment