सुहानी पोरवाल बनी सी.ए., समाजजनों ने किया स्वागत


 

भारत सागर न्यूज/देवास। पोरवाल समाज के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश दानगढ़ की सुपुत्री सुहानी दानगढ़ ने प्रथम प्रयास में सी.ए. फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर दानगढ़ परिवार के साथ पोरवाल समाज देवास का नाम गौरान्वित किया। सुश्री पोरवाल को सीए बनने पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन प्रदेशाध्यक्ष अशोक पोरवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रदेश सचिव कमलेश धनोतिया, जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला महामंत्री नरेश पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष कान्हा फरक्या, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार संघवी, मोहनलाल मांदलिया, 


ओमप्रकाश गुप्ता, राधेश्याम धनोतिया, नरेंद्र गुप्ता, पोरवाल युवा संगठन के पीयुष मांदलिया, नितिन मुजावदिया, मुकेश गुप्ता, अमित पोरवाल, अवि पोरवाल, अभिषेक पोरवाल, सुमित दानगढ़, अतुल धनोतिया, राहुल घढिय़ा, दीपक पोरवाल हर्षद घढिय़ा सहित समाजजनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...