विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की सुपुत्री डॉ सुरुचि सिंह ने किया मां पार्वती धाम गौशाला का निरीक्षण......

 


भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - नगर की प्राचीन मां पार्वती गौशाला में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की सुपुत्री  डॉ सुरुचि सिंह ने मां पार्वती धाम गौशाला पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौ माता की प्रतिदिन की व्यवस्थाओं के बारे में गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद एवं कोषाध्यक्ष संजय सुराणा से चर्चा करते हुए गौ माता के आहार की जानकारी ली एवं एक्सीडेंटरी गौ माता के बारे में उपचार हेतु अस्वस्थ किया गौशाला की स्वच्छ जल एवं स्वच्छ आहार सुंदर व्यवस्था को देखते हुए डॉक्टर सुरुचि सिंह ने गौशाला की सहारना की गौ माता की पूजन अर्चना  एवं पुष्पमाला पहनकर आरती की गौ माताओ को आहार के रूप में हरि चरी सुदाना पशु आहार खिलाया।.

 



                     सभी गौ सेवकों से सकारात्मक सोच रखते हुए गौ माता के प्रति अपनी जागरूकता बढ़ाने हेतु अपील की इस अवसर पर रानू प्रजापति, सीता गोस्वामी, पत्रकार जहूर भाई मंसूरी,  मोहम्मद सदीक पत्रकार, गौशाला सेवक करण गोस्वामी, मिश्रीलाल कुशवाह, गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा विशेष सहयोगी विपिन सिंघी आदि उपस्थित रहे मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने समिति की ओर से डॉक्टर कु सुरुचि गोपाल इंजीनियर का आभार व्यक्त किया। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में