हनुमान अष्टमी महापर्व ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति मंदिर पर वैदिक महापूजन के साथ मनाया जाएगा




भारत सागर न्यूज/देवास। हनुमान अष्टमी का पर्व हनुमान जी का विजय उत्सव है। एक प्रसंग के अनुसार त्रेतायुग में लंका युद्ध के समय जब अहिरावण भगवान श्री राम-लक्ष्मण को पाताल ले जाकर उनकी बलि देना चाहता था, तब हनुमान जी ने अहि रावण का वध कर भगवान श्री राम व लक्ष्मण को बंधन मुक्त किया था तथा पृथ्वी के नाभि स्थल अवंतिका में आकर विश्राम किया। भगवान श्री राम ने प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया कि पौष कृष्ण अष्टमी को जो भक्त हनुमान जी की आराधना करेगा, उसे कष्टों से मुक्ति मिलेगी। 


तभी से इस दिन हनुमान जी के विजय उत्सव का पर्व उत्साह से मनाया जाता आ रहा है। जब भगवान श्रीराम लंका विजय के बाद अयोध्या लौटे थे और विजय उत्सव मनाया जा रहा था, तब श्रीराम ने कहा कि यह तो हनुमान जी की विजय है।


                                                  उपरोक्त जानकारी देते हुए ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मण्डल के संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि प्रात: 5 बजे हनुमान जी का श्रृंगार काम्या सिंदुर से रक्षित सोनी द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात प्रात: 8 बजे सर्वकार्य सिद्धि हेतु पंचमुखी हनुमान महायज्ञ किया जाएगा। प्रात: 11 बजे छप्पन भोग लगाकर 11.15 पर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके पश्चात महाआरती होगी। इस अवसर पर महाप्रसादी के रूप में फलाहारी खिचड़ी का वितरण होगा।


                मण्डल ने नगर के समस्त भक्तजनों से आग्रह किया है कि 4 जनवरी, गुरूवार को प्रात: काल में श्रीरामकृष्ण व्यायामशाला परिसर में पधारकर धर्मलाभ लेवे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नितेश वर्मा, पुजारी चितवन जोशी, प्रेम तिवारी, कैलाश चावड़ा, राजू पहलवान, कैलाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र परिहार, राजेन्द्र राठौड़, करण शर्मा, राजेश परमार, मधु चौरसिया, प्रवीण उघाड़े, सुमित राठौड़, निर्मल दवे, राहुल गेहलोत, लोकेश पंचोली, साहिल हरोड़े, जयेश पडिय़ार, आयुष माली, शेखर कीर, रितिक गुर्जर, अमन सूर्यवंशी आदि ने की है।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...