फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ रोल प्रेक्षक बीएस जामोद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
- हायर सेकेण्ड्री स्कूल और कॉलेजों में लगाएं जाएंगे विशेष कैंप
- जिले में एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए, राजनीतिक दल भी अपने स्तर से प्रयास करें – जामोद
- जिले में 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे
- दावे आपत्तियों का निराकरण 02 फरवरी को और फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी को किया जाएगा
भारत सागर न्यूज/देवास - फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा देवास जिले के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक बीएस जामोद की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - विक्रम सिंह पंवार ने की अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के कार्यों की सराहना.....
बैठक में रोल प्रेक्षक जामोद फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में देवास जिले में की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए 20 और 21 जनवरी को हायर सेकण्ड्री स्कूल और कॉलेजो में विशेष कैम्प लगाये। राजनीतिक दल भी बीएलए के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोडने के लिए अपने स्तर से प्रयास करें। राजनितिक दलों से सुझाव भी लिये गये। राजनीतिक दलों ने शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग का सुझाव भी दिया।
इसे भी पढे - “स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन” के अंतर्गत निगम द्वारा स्वच्छता सोमेश्वर मंदिर प्रांगण व आसपास चलाया गया स्वछता अभियान
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिमरोट कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। फोटो निर्वाचक नामावली 2024 की प्रारंभिक गतिविधियां सुचारू रूप से जारी है। मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लिये जा रहे है। जिले में जेंडर रेशो में भी सुधार हुआ है।
बैठक में बताया गया कि फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन शनिवार 06 जनवरी को किया गया है। इसके बाद 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जा रहे है। दावे आपत्तियों का निराकरण 02 फरवरी को किया जायेगा। फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी को किया जाएगा।
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, वे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जो युवा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में बताया गया कि जिले के नागरिक नामावली में नाम जोडने के लिए फार्म 06, नाम हटाने के लिए फार्म 7 और मतदाता विवरण में संशोधन के लिए फार्म 8 भर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन voter helpline app और voters.eci.gov.in इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 12 लाख 13 हजार 112 मतदाता है। जिसमें 06 लाख 19 हजार 415 पुरूष, 05 लाख 93 हजार 684 महिला और 13 अन्य मतदाता है। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 33 हजार 667 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 20 हजार 161 पुरूष, 01 लाख 13 हजार 505 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता है। देवास विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 81 हजार 890 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 42 हजार 309 पुरूष, 01 लाख 39 हजार 576 महिला और 05 अन्य मतदाता है। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 07 हजार 644 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 05 हजार 636 पुरूष, 01 लाख 02 हजार 006 महिला और 02 अन्य मतदाता है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 35 हजार 753 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 21 हजार 305 पुरूष, 01 लाख 14 हजार 447 महिला और 01 अन्य मतदाता है। बागली विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 54 हजार 158 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 30 हजार 004 पुरूष, 01 लाख 24 हजार 150 महिला और 04 अन्य मतदाता है।
इसे भी पढे - आबकारी ने की अवैध मदिरा विक्रय करने पर कार्यवाही
जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए 1418 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ में 290, देवास में 290, हाटपीपल्या 252, खातेगांव में 289 तथा बागली में 297 केन्द्र बनाये गये है।
इसे भी पढे - 5 दिन तक जेल में बंद रहे थे प्रकट वाहिनी के कारसेवक कृष्णकांत नागर राम मंदिर बनने की खुशी में मन ही मन हो रहे गदगद
Comments
Post a Comment