आबकारी ने की अवैध मदिरा विक्रय करने पर कार्यवाही
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में दिनांक 17.01.2023 को शहर गश्त के दौरान शांतिपूरा चिमना बाई स्कूल के पास से आरोपी लोकेश के कब्जे से 44 पाव देशी मदिरा 49 पाव अंग्रेजी मदिरा 17 बियर की केन जप्त किया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त सामाग्री की बाजार मूल्य लगभग 12250 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह, राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया एवं मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता और सैनिक बल सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment