शासकीय आवासीय हॉस्टल के छात्रों को टी- शर्ट वितरित की
भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास में बच्चों को टी शर्ट वितरित की गई। विक्की मालवीय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन सुपरवाइजर शाहनवाज शेख ने छात्रावास में 50 बच्चों को टी-शर्ट का वितरण किया। शेख जरूरतमंद, छात्रावास के बच्चों व अन्य स्कूलों में टी-शर्ट, स्वेटर, कंबल वितरण करते आ रहे हैं।
उन्होंने हॉस्टल के बच्चों से रूबरू होकर अपने लक्ष्य के प्रति सजग और सक्रिय बनने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए, जिनका उन्होंने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। सभी बच्चों को स्टेशनरी एवं बिस्किट प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक महेश सोनी, सुरेंद्र राठौड़, अजीत फाल्के, फरहान शेख, कृष्णपाल सोलंकी, अलफेज शेख उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment