गेल गैस काण्ड के एक माह बाद भी पुलिस दोषियों तक नही पहुंच पाई? कलेक्टर ने एसपी से चर्चा कर एफआईआर दर्ज करने को कहा?
मामले में कलेक्टर ने गेल गैस कम्पनी को माना दोषी, पुलिस क्यों नहीं कर रही एफआईआर दर्ज- शिवसेना
भारत सागर न्यूज/देवास। इटावा क्षेत्र के महादेव नगर में करीब एक माह पूर्व गेल गैस काण्ड हुआ था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। उक्त मामले के एक माह बाद भी पुलिस अब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं कर पाई है। दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही को लेकर मृतक के परिजन एवं शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे।
यह पहला मामला सामने आया है, जिसमें कलेक्टर ने जांच में दोषी माना और पुलिस अब तक दोषी तक नही पहुंच पाई है। यहां तक की सिविल लाइन थाने प्रभारी अजय चानना ने भी इस प्रकरण में गंभीरता नहीं दिखाई। जबकि यह जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की थी। जिस दिन ब्लास्ट हुआ था उस दिन से लेकर पुलिस का रवैय्या परिवार के पक्ष में नहीं है। वह कंपनी का सहयोग करती नजर आ रही है। पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार को भटकना पड़ रहा है, लेकिन कलेक्टर ने इस मामले में सख्त रवैय्या अपनाया है। इटावा के महादेव नगर में चेंबर के अंदर हुए ब्लास्ट सागर नमक युवक की मौत हो गई थी, जिसकी जांच कलेक्टर ने तत्परता से कराते हुए गेल गैस कम्पनी को दोषी मानते हुए मृतक को मुआवजा देकर दोषी पर कार्यवाही के आदेश दिए थे, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी सिविल लाइन पुलिस अब तक गेल गैस कंपनी के जिम्मेदार आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में पीडि़तों की बात सुनने के पश्चात कलेक्टर ने तत्काल मौके पर एसडीएम बिहारी सिंह से एफआईआर हो रही देरी पर बात की। तत्पश्चात कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से फोन पर चर्चा कर कहा कि पीड़ित परिवार की सहायता कर तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करे। जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।
Comments
Post a Comment