कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका का विमोचन आज
भारत सगार न्यूज/देवास। सद्गुरु कबीर साहेब की वाणी, विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका टीम द्वारा कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका का विमोचन सोमवार 29 जनवरी को शाम 4 बजे मक्सी रोड बायपास स्थित 97 आदित्य नगर में शिक्षक प्रकाश चौहान के निवास स्थान पर किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश यशवंतसिंह परमार रहेंगे। अध्यक्षता अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष आत्माराम परिहार करेंगे। यह जानकारी वरिष्ठ शिक्षक एवं पत्रिका टीम के सदस्य दयाराम मालवीय ने दी।
इसे भी पढे - भारतीय वायु सेना(अग्निवीर) के लिए आवेदन 06 फरवरी तक
Comments
Post a Comment