मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राधेकृष्णा होटल रिसोर्ट एवं गार्डन की ओपनिंग की
भारत सागर न्यूज/उज्जैन - अपने अल्प प्रवास पर उज्जैन आये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्दौर रोड पर स्थित राधेकृष्णा होटल रिसोर्ट एवं गार्डन की ओपनिंग की। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के बनने से श्रद्धालुओं के आने.जाने का ताता लगा हुआ है। उज्जैन में नित.नये काम हो रहे हैं और उज्जैन के आसपास के शहर का एक सर्कल बन गया है। सबसे ज्यादा चलने वाला रोड इन्दौर.उज्जैन रोड है। उन्होंने अच्छे संस्थान की हार्दिक शुभेच्छा एवं संस्थान आगे बढ़ेए इसकी बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में संभावना अदभुत होने जा रही है। यहां धार्मिक पर्यटन तो बढ़ ही रहे हैं। इसके साथ ही आध्यात्मिक क्षेत्र में भी उज्जयिनी आगे बढ़ रही है।
उन्होंने सबसे आव्हान किया कि सन्त समाज के अधिक आश्रम बनें अस्पताल बनें होटल बनें व्यवसाय खुलें उद्योग धंधे खुलें। इसमें सब प्रकार की संभावनाएं बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी अनुरोध किया है कि वे मध्य प्रदेश के साथ.साथ उज्जैन में अपना व्यापार, व्यवसाय लेकर आयें सरकार उनकी मदद करेगी। इसके पूर्व महामण्डलेश्वर आचार्य शेखर महाराज ने भी उद्बोधन करते हुए कहा कि सरकार ने अच्छे कार्यों का संकल्प लेकर काम करना प्रारम्भ कर दिया है।
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ाए सतीश मालवीयए महापौर मुकेश टटवालए सभापति श्रीमती कलावती यादव यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसलए विवेक जोशीए श्री कृष्णा यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसे भी पढे - नवीन तहसील कार्यालय भवन नगरी तहसील देवास का श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा हुआ उद्घाटन
Comments
Post a Comment