राहगीरों पर लपकते हैं आवारा श्वान, नगर जनहित सुरक्षा समिति ने श्वानों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाने की मांग की
भारत सागर न्यूज़/देवास। शहर में आवारा श्वानों की संख्या बढ़ गई है। गली-मोहल्लों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर भी आवारा श्वान राहगीरों पर लपकते हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इनसे भय बना रहता है। श्वानों के काटने के मामले भी अधिक आ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 25 से 30 मामले इसी प्रकार के आ रहे हैं।
गत दिवस नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस जिला चिकित्सालय पहुंचे तो यहां कई लोग श्वानों के काटने पर रैबिज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए थे। यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन 25 से अधिक लोगों को रैबिज के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। बैस ने बताया, कि शहर में आवारा श्वानों की संख्या बढ़ने से लोगों को खतरा महसूस हो रहा है। गली-मोहल्लों में से निकलने के दौरान ये वाहन पर लपकते हैं।
नगर निगम द्वारा इन्हें पकड़ने के लिए मुहिम चलाना चाहिए। समिति के विनोदसिंह गौड़, सुभाष वर्मा, सुनीलसिंह ठाकुर, विजयसिंह तंवर, अनूप दुबे, तकीउद्दीन काजी, राजेंद्रसिंह गौड़ आदि ने नगर निगम प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
Comments
Post a Comment