लंबे अरसे तक जिले के थानों में सेवारत रहे शासकीय सेवकों के सेवानिवृृत्ति होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई......
- सेवानिवृृत्त अधिकारियों का जीवन स्वस्थ्य एवं सुखमय व्यतीत हो : पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी
सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग द्वारा सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में अमूल्य व महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए सीहोर पुलिस की ओर से आपका सेवानिवृत्त जीवन स्वस्थ्य एवं बेहद सुखमय रहें, ऐसी मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है। आप विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य एवं परिवार का बेहद ध्यान रखें।
समारोह में सेवानिवृृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान हुई रोचक घटना व यादगार लम्हे सभी से साझा किये एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृृत्व की सराहना करते हुए पुलिस विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
समारोह उपरांत अधिकारियों एवं उनके परिजनों व कार्यालयीन स्टाॅफ हेतु स्वल्पाहार भी रखा गया। विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग ,रक्षित निरीक्षक सीहोर मिलन जैन सहित कार्यालयीन स्टाॅफ शामिल रहा।
निम्न शासकीय सेवक हुए सेवानिवृत्त-
- सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह जादौन द्वारा 43 वर्ष की सेवाएं विभाग को प्रदान की गई।
- प्रधान आरक्षक ब्रजेशचंद यादव द्वारा 40 वर्ष की सेवा विभाग को प्रदान की गई।
Comments
Post a Comment