श्री पंचमुखी धाम पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पंचमुखी धाम में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
भारत सागर न्यूज/देवास - दिनांक 14 जनवरी रविवार को पंचमुखी धाम आगरोद में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई.प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था और कुल मिलाकर प्रातः 10:30 बजे से श्याम 6:00 बजे तक 16 मैचेस हुए प्रतियोगिता में आगरोद पाल नगर रालामंडल विजयपुर शिवगढ़ सिलावटी गावड़ी उज्जैन आदि ग्रामों की 16 टीमों ने भाग लिया ।
इसे भी पढ़े - युवा खिलाड़ी भी मनाएंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, स्केटिंग व वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
फाइनल मुकाबला उज्जैन की टीम और निर्मल क्लब पाल नगर के बीच हुआ था जिसमें निर्मल क्लब पाल नगर विजय हुआ ।प्रथम पुरस्कार 5100 की राशि एवं शील्ड श्री रामचरण जी पटेल राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी पालनगर द्वारा प्रदत्त की गई द्वितीय पुरस्कार राशि 2100 उज्जैन की टीम को श्री हरिओम सिंह चावड़ा जो की प्रतियोगिता संयोजक भी थे की ओर से _आगरोद पब्लिक स्कूल_ द्वारा प्रदत की गई एवं तृतीय पुरस्कार राशि जूनियर क्लब आगरोद को भारतीय जनता पार्टी देवास ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पंवार द्वारा ₹1100 की राशि भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्री फूल सिंह जी चावड़ा द्वारा दी गई प्रतियोगिता में चारों रेफरी के लिए सम्मान राशि एवं प्रतियोगिता के श्रेष्ठ रेडर एवं टेकर के लिए प्रोत्साहन राशि श्री अनुज जी गुप्ता इंदौर राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी की तरफ से प्रदान की गई।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा गया एवं दिन भर हजारों की संख्या में दर्शक प्रतियोगिता देखने के लिए बने रहे कार्यक्रम में पंचमुखी धाम आश्रम के महंत कृष्ण गोपाल दास जी महाराज भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष फूल सिंह चावड़ा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पंवार नारायण सिंह चावड़ा कमल सिंह सोलंकी रामेश्वर नागर आदि लोग उपस्थित थे। यह जानकारी श्री पंचममुखी सरकार कबड्डी प्रतियोगिता के सहसंयोजक अंकेश राठौर ने दी।
इसे भी पढ़े - कावेरी देवी परमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहुचे ग्राम हकीमाबाद
Comments
Post a Comment