कुलाला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन, अक्षत पूजन कलश यात्रा का गांव में पुष्पवर्षा कर जगह जगह किया स्वागत
भौरासा/चेतन यादव - ग्राम कुलाला में श्री राम जन्मभूमि अक्षत पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया ! गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ! जिसको लेकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में रविवार को रात्रि में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश कुलाला पहुंचा ! यहां पर बाबा श्री राम मंदिर मे अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई।
जय जय सियाराम के जयघोष से साथ अक्षत कलश पूजन यात्रा चौधरी (खाती) धर्मशाला से प्रारंभ हुई! जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची ! श्री राम मंदिर में राम जी की व अक्षत (चावल) कलश की भव्य आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया! यात्रा का गांव में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया ! अक्षत कलश यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देना है ! 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है ! इस श्रंखला में कुलाला में निमंत्रण के स्वरूप अक्षत का वितरण किया गया।
इसे भी पढे - देशी कटटा खरीदने बुलाने के बहाने युवक का किया अपहरण, 40 लाख की फिरौती की मांग पर पुलिस हुई सक्रिय, 4 गिरफ्तार, 1 फरार
Comments
Post a Comment