राजस्व अधिकारियों की बैठक, राजस्व वसूली बढ़ाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

  • कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा
  • अभियान के दौरान ग्रामों में पटवारी द्वारा बी-1 एवं आरसीएमएस की जानकारी दी जायेगी


भारत सागर न्यूज/सीहोर - कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेकटर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी चलाये जाने वाले राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यवाहियां समय सीम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ताए अपर कलेक्टर वृंदावन सिंहए संयुक्त कलेक्टर सतीश रायए डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा सहित सभी एसडीएम राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।



कलेक्टर सिंह ने जिले के राजस्व न्यायलयों में लंबित प्रकरणों ; नामांतरणए बंटवाराए सीमांकनए अभिलेख दुरुस्ती इत्यादिद्ध का समय सीमा में निराकरणए नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करानाए नक्श पर तरनीमए पीएम किसान एवं समग्र का आधार से ई.केवाईसी और खसरे की समग्रए आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलाए जा रहे। राजस्य महाभियान राजस्व अभियान के अंतर्गत राजस्व रिकार्ड का वाचन. पटवारी द्वारा किया जाना है और खसराए बी.1 का ग्राम में वाचनए समग्र ई.केवाईसी तथा खसरे की समग्रए आधार से लिंकिंगए आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करानाए आरसीएमएस पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरणए अभियान अवधि में 06 माह से अधिक के दर्ज लंबित प्रकरणों एवं का शत.प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए।

सिंह ने इस महाअभियान अवधि में प्राप्त अविवादित प्रकरणों एक माह में शत.प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। उत्तराधिकार नामांतरण का प्रमाण पत्र 29 फरवरी तक प्रदाय करने के निर्देश दिए। सीमांकनए नक्शा तरमीम. खसरे पर बटांकन होना परंतु नक्शे पर नहीं होनाए खसरा नंबर का एक से अधिक बार होनाए खसरे मे बटांकन होना एवं नक्शे में नहीं होनाए शामिल खसरे को भिन्न किया जाना आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में