वृद्धाश्रम में किया पवित्र पूजित अक्षत कलश का पूजन, साथ ही घर-घर पीले चावल एवं आमंत्रण देने पहुंच रहे कार्यकर्ता
भारत सागर न्यूज/देवास। गली-गली मोहल्ले- मोहल्ले हर एक नगर राममय होते जा रहे हैं,इसी क्रम में देवास के राजोदा रोड स्थित वृद्धाश्रम में जैसे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता पूजित अक्षत कलश लेकर पहुंचे वहां उत्साह,उल्लास एवं उमंग का वातावरण बन गया।
वृद्ध आश्रम के निवासरत वृद्धो ने कार्यकर्ताओं के साथ वृद्ध आश्रम के पूरे परिसर में पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली एवं बुजुर्गों ने मंगल गीत गाकर ढोल की थाप पर नृत्य भी किया। कुछ निवासरत वृद्ध इस अवसर पर अत्यंत भाव विभोर हो गए। वृद्धाश्रम के निवासरत वृद्धजन एवं स्टाफ ने संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूजित अक्षत कलश की आरती की। संघ के कार्यकर्ताओं ने वृद्ध आश्रम के निवासरतो को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण को देखने का आग्रह भी किया।
इसे भी पढे - गेल गैस काण्ड के एक माह बाद भी पुलिस दोषियों तक नही पहुंच पाई? कलेक्टर ने एसपी से चर्चा कर एफआईआर दर्ज करने को कहा?
इसी निमित देवास नगर की 32 बस्तियो में कार्यकर्ता प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी के रूप में भजन- कीर्तन करते हुए लोगो से इस उत्सव मे सहभागिता करने का निवेदन कर रहे है।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूजितअक्षत कलश देवास जिले के प्रत्येक गांव एवं बस्ती-मोहल्ला में पहुंच चुके हैं। 01 जनवरी की सुबह से ही कार्यकर्ता ने इन पूजित अक्षितो (पीले चांवल) को घर-घर पहुँचाना आरंभ कर दिया है। पीले चावल के साथ अयोध्या से आये आमंत्रण पत्र एवं राम मंदिर के चित्र भी प्रत्येक घर तक पहुचाया जा रहा है।
इस कार्य हेतु प्रत्येक गांव एवं मोहल्ले में कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है। पीले चावल देने के साथ-साथ कार्यकर्ता सभी घरों में 22 जनवरी को स्थानीय मंदिरों में होने वाले आयोजन में सम्मिलित होने एवं रामलला की प्रथम आरती मंदिरों में मिलकर करने का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही घरों को दीपावली जैसा सजा कर राम ज्योति (दीपक) जला कर घरों को सजाने का आग्रह भी किया जा रहा है। यह जानकारी अमित राव पवार ने दी।
इसे भी पढे - निगम की टीम ने अस्थाई अतिक्रमणो पर की कार्यवाही
Comments
Post a Comment