राष्ट्रपिता को याद कर कांग्रेस ने मनाई पुण्यतिथि
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रिय पिता महत्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर जनपद कार्यालय परिसर मे महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि वही उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन किया। वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेडी ने कहा कि आज देश में भाजपा की सरकार आरएसएस की विचार धारा से चल रही है। इस देश को कभी मजहबों से नही पहचाना गया हे भारत की पहचान अनेकता में एकता है।
आज देश में गांधी के अहिंसा के विचार को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी जी न्याय यात्रा कर रहे हे हम सब लोग गांधी जी के विचारो को लेकर देश में भाईचारा बना रहे इस पर काम करें उपरोक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू, घमश्याम जांगड़ा, तोसीफ उद्दीन, फेजुद्दीन, सनव्वर खान, शाहिद टेलर, जय सिंह पारदीखेड़ी, मुजफ्फर भाई, असलम शाह, फिरोज भोपाली, प्रेमी परमाल, तेज सिंग मालवीय, मजहर खान आदि कार्यकता उपास्थित रहे।
Comments
Post a Comment