श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से चरण रज माटी और राम दरबार लेकर आ रहे शिवसेना नेता का किया गया स्वागत




भारत सागर न्यूज/देवास। 22 जनवरी अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रभारी सुरेश सिंह सोनगरा रज चरण माटी व राम दरबार लेकर अयोध्या से निकले। जिनका बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। देवास में भी युवा शिवसेना संभाग प्रभारी तथा शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व स्वागत किया। सांवरिया सेठ मंदिर पर पं. महेंद्र नाथ योगी ने आरती कर प्रसादी वितरित की एवं प्रभु श्री राम की मिट्टी राम भक्तों को दी। तत्पश्चात शहर प्रभारी लालू डांगी द्वारा श्री राम मंदिर में स्वागत कर श्री राम दरबार का पूजन कराया। शिवसेना नेता सोनगरा ने कहा कि जब राम जी की पूजा अयोध्या में होगी। 



                          उनकी माटी की पूजा हर घर में हो, इसलिए माटी को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज में देवास आया हूं और रामभक्तों को यह चरण रज माटी मंदिर व घर-घर भेजने लिए शिवसाना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को रज चरण माटी दी है। वह सभी को मिट्टी के कलश में देंगे। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में रामभक्त एवं शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, जिला संयोजक कृष्ण पारखे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष ठाकुर श्रवण सिंह दरबार, जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट, जिला महामंत्री संजू भाटी, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष लखन टिपानिया, शहर प्रभारी लालु डांगी सांवरिया सेठ मंदिर प्रबंधक लखन डांगी झारेवाले और राकेश लाल सहित स्थानीय निवासियों ने स्वागत कर चरण रज और राम दरबार के किए दर्शन किए।








इसे भी पढे - 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में