निगम की टीम ने अस्थाई अतिक्रमणो पर की कार्यवाही
भारत सागर न्यूज/देवास। एमजी रोड पर व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के सामने अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है। जिससे यातायात को अवरूद्ध हो रहा है तथा राहगीरों को असुविधा हो रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम की टीम द्वारा एमजी रोड पर व्यापारियों को समझाईश दी गई। इसके पश्चात भी व्यवसाईयो द्वारा अपने प्रतिष्ठनो के सामने सामग्री रखकर व्यवसाय किया जा रहा था।
उनकी सामग्री को जप्त करने तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई तथा भविष्य मे अतिक्रमण नही करने की हिदायत भी दी गई। निगम की टीम द्वारा अन्य व्यापरियो से भी दुकानो के सामने अपनी सामग्री न रखकर अपनी हदों मे ही सामग्री को रखकर अपना व्यवसाय करने की अपील भी की गई। कार्यवाही मे प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर, वार्ड इंजिनियर श्याम सुन्दर रघुवंशी व उनकी टीम उपस्थित रही।
इसे भी पढे - गेल गैस काण्ड के एक माह बाद भी पुलिस दोषियों तक नही पहुंच पाई? कलेक्टर ने एसपी से चर्चा कर एफआईआर दर्ज करने को कहा?
Comments
Post a Comment