रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित स्केटिंग व वॉलीबाल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न
- केसरिया ध्वज थाम खिलाडिय़ों ने किया प्रदर्शन
देवास। रामलला का उत्सव चारो और मनाया जा रहा है। यह उत्सव सभी अपने-अपने तरीके से मना रहे है सैंडी अकेडमी द्वारा इस उत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सैंडी अकेडमी की कोच प्रियांशी कदम और आनंद बालोदिया ने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह खुशियों छाई हुई है।इन खुशियों में हमारी भी भागीदारी हो इसी को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय स्केटिंग और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी 2024 को अनामय स्कूल सन सिटी-2 में किया गया। खिलाडिय़ों ने केसरिया ध्वज थाम कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। श्रीराम के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता की शुरुवात की गई।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेन थाम एकेडमी,दूसरे स्थान पर सीएम राइज स्कूल,तीसरी स्थान पर सेंट्रल मालवा एकेडमी रहा,सभी विजेता टीम को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार देकर ट्राफी से सम्मानित किया गया। स्केटिंग प्रतियोगिता में एज ग्रुप के विजेता खिलाडिय़ों को मैडल और केश प्राइज से सम्मानित किया गया।प्रियांशी कदम ने बताया कि अब नियमित रूप से अनामय स्कूल में स्केटिंग और वॉलीवाल की क्लासेस लगेगी। अतिथि के रूप में अनामय स्कूल के संचालक नीरज शर्मा, प्रिंसिपल शीतल शर्मा, जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के सचिव व एडिक्शन जिम के संचालक मनदीप पवार,प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, महिला बॉडी बिल्डर टीना राठौर,अजय सिंह बारगोदिया (रॉयल ग्रुप), राहुल बेगड़े(रॉयल ग्रुप), केटीजी समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत जितेंद्र कदम, रजनी कदम और शानू बालोदिया सहित एकेडमी के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव, मध्यप्रदेश स्केट्स खो के महासचिव पावन पाटिल, सैंडी अकेडमी के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चन्द्रवंशी, कोच देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, सूरज वामनिया, विशाल सिंह, उर्वशी मंडलोई, लखन योगी, हर्षिता कौशल, शीतल चौधरी, हरिपिया यादव सहित अभिभावकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पवन यादव व शैलेन्द्र चन्द्रवंशी ने किया। श्रीमंत गायत्री राजे पवार (जिला ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष), अनवर खान (जिला ओलम्पिक एसोसिएशन सचिव), सुभाष शर्मा (पूर्व महापौर और जिला वॉलीबॉल अध्यक्ष),हेमेंद्र निगम काकू (जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन सचिव), युवराज सिंह सेंधव, धर्मेंद्र सोलंकी, किरण राव, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह,सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह,साक्षी चौहान,प्रियंका ठाकुर ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उक्त जानकारी कोच आनंद बालोदिया ने दी।
Comments
Post a Comment