कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

  • क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए नगर निगम, जनपद पंचायत, जल संसाधन, उद्योग विभाग, पर्यावरण एवं कृषि विभाग एक सप्‍ताह में कार्य योजना बनाये -  कलेक्‍टर गुप्‍ता
  • किसानों को प्रेरित कर क्षिप्रा के किनारे पौधारोपण करें, जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें







भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया चंद्रावत, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।



     बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए नगर निगम, जनपद पंचायत, जल संसाधन, उद्योग विभाग, पर्यावरण एवं कृषि विभाग को एक सप्‍ताह में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि क्षिप्रा शुद्धिकरण नागरिकों को जागरूक करें, स्‍कूलों में वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करें। आंगनवाडी कार्यकर्ता नागरिकों में क्षिप्रा शुद्धिकरण के संबंध में जागरूकता लाये।



     कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जनपद पंचायत देवास किसानों को प्रेरित कर क्षिप्रा के किनारे पौधारोपण करें। कृषि विभाग किसानों की कार्यशाला आयोजित कर जैविक खेती और पानी को शुद्ध करने वाले पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। नगर निगम को मेंढकी नाला में स्‍टॉप डेम और क्षिप्रा के पास बस्‍ती में सीवरेज नेटर्वक बनाने के निर्देश दिये।

     समय-सीमा बैठक में बिना अनु‍मति के अनुपस्थित रहने पर कलेक्‍टर गुप्‍ता ने डीएम नॉन के एलके जोशी, टोंकखुर्द सीएमओ और दुग्‍ध संघ के एसके जैन को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों निराकरण शीघ्र करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।


     बैठक में कलेक्‍टर गुप्ता ने कहा कि शासन की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हर सोमवार समय-सीमा बैठक में की जाएगी। स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि स्वामित्‍व योजना अंतर्गत भूमि के नक्शे का प्रकाशन 20 जनवरी तक अभियान चलाकर करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांकन, नामांकन, बंटवारे के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ईकेवायसी जरूरी है। इसके लिए शिविर आयोजित कर ईकेवायसी का कार्य पूर्ण करें।

     कलेक्‍टर गुप्ता ने कहा कि हितग्राहियों को राशन वितरण के लिए मोबाइल नम्‍बर एवं आधार सीडिंग का कार्य अभियान चला कर करें। जिनका मोबाइल नम्‍बर सीडिंग कार्य नहीं हुआ है। उनके मोबाइल नंबर सीडिंग करवाएं जाएं। आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग कार्य में प्रोग्रेस नहीं होने पर खाद्य विभाग संबंधित राशन दुकान को कमीशन भी नहीं दें।


     कलेक्‍टर गुप्ता ने कहा कि जिले में जिन स्‍कूलों में अब तक स्‍मार्ट टीवी नहीं लगी है। वहां ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’’ अभियान अंतर्गत जन सहयोग से स्मार्ट टीवी प्राप्त कर स्‍कूल में लगाये। जिले में ‘’मेरी शाला संपूर्ण शाला’’अभियान में स्कूलों में जन सहयोग से फर्नीचर प्राप्त करें। जिन स्‍कूलों में बिजली कनेक्‍शन नहीं वहां सौलर पैनल लगाने के लिए प्रस्‍ताव भेजे।

     कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि जिले में कोटपा अधिनियम के तहत निरन्‍तर कार्यवाही करें। जिले में सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, सिनेमा हॉल, चाय की दुकान, प्रतिक्षालय, मिष्ठान भण्डार, ढाबा जैसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर संबंधितो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करें।


     कलेक्टर गुप्ता ने जिले में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटित नहीं हुई हैं, उन्हें जमीन उपलब्ध करवा कर कार्य प्रारंभ करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी ली। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि होस्टल एवं एनआरसी केंद्रों का‍ सतत निरीक्षण करें।


     कलेक्टर गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में