कंजरो से परेशान होकर किसान पहुंचा एसपी के पास शिकायत लेकर

  • नेपा नहीं देने पर फसल में आग लगा दी, मोटर चोरी कर ले गए




भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की टोंकखुर्द तहसील के ग्राम अमोना निवासी रामरतन पिता लक्ष्मण मालवीय कंजरों से परेशान होकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से मुलाकात कर आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि मेरे पास 5 बीघा जमीन है, जिसमें मैंने दो बीघा में रायडे की फसल लगाई थी। 


                                 26 जनवरी 2024 को फसल काटकर खेत की मेड के पास निकालने के लिए इक_ा कर लिया था। अगले दिन 27 जनवरी को रात्रि 10 बजे जब घर पर खाना खाने गया तब कंजर समाज के लोगों ने रायडे की फसल में आग लगा दी। जिससे मुझे करीब 25,000 रुपए का नुकसान हुआ है। 





                                             वही कंजर समाज के कुछ असामाजिक तत्व मेरे खेत से मेरी पानी की मोटर भी चोरी कर ले गए। पानी की पाइपलाइन भी काट दी एवं गेहूं की फसल को भी नष्ट कर दिया। जिससे मुझे काफी हानि हुई है। मैंने टोकखुर्द थाने पर इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया। 


                वही मोटर चोरी व गुंडागर्दी की रिर्पोट पुलिस द्वारा नहीं लिखी गई। शिकायकर्ता ने बताया कि कंजर समाज के कुछ अपराधिक लोगों द्वारा आए दिन हमें परेशान किया जाता है। उन लोगों का कहना है कि हमें नेपा दिया जाए। हमने नेपा नहीं दिया तो वह इस तरह का काम कर रहे है। पीडित किसान ने एसपी से गुहार लगाई कि इन लोगों पर कार्यवाही कर मुझे मेरी क्षतिपूर्ति दिलाई जाए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में