भौरासा पुलिस द्वारा नेवरी फाटा टोल समीप वाहनों की तलाशी कर चालानी कार्यवाही की गई
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशानुसार सोनकच्छ एस.डी.ओ. पी. पी.एन गोयल के मार्गदर्शन में भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा व स्टॉफ के द्वारा नेवरी फाटा पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। साथ ही वाहन चालकों के चालान बनाए गए।
इसे भी पढे - औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर में रहने वाली महिला का 5 वर्षीय बेटा शाम 5 बजे घर से लापता हो गया
सोनकच्छ एसडीओपी पी.एन.गोयल ने बताया कि समपूर्ण दस्तावेज़ न पाए जाने पर व बाइक सवार द्वारा हेलमेट न लगाए जाने पर, कार सवार द्वारा सीट बेल्ट न लगाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई इस दौरान भौरासा थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
इसे भी पढे - सेवानिवृत अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर महासंघ देवास ने पैलेस पहुंचकर राजे को बधाई देते हुए किया स्वागत
इसे भी पढे - भाजपा किसान मोर्चा की जिला बैठक सम्पन्न
Comments
Post a Comment