SDM द्वारा महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला, मुख्यमंत्री ने सिंगरौली के SDM को हटाने के निर्देश दिये
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। महिला से जूते के फीते बंधवाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम असवान राम चिरावन का तबादला कर दिया है।
इसे भी पढे - 26 और 30 जनवरी को मटन, मांस, मछली चिकन के वध व अण्डे के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा - आयुक्त
Comments
Post a Comment