‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्रामीणो को मिल रही आयुष सुविधाओं की सौगात
- स्वास्थ्य शिविर में जांच, परामर्श के साथ मिल रही निःशुल्क औषधियां
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में चल रही ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान आयुष विभाग जगह-जगह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जांच और परामर्श के साथ निःशुल्क औषधियां प्रदान कर रहा है। रोगियो को रोग निदान और इलाज के साथ योग, प्राणायाम, संतुलित जीवनचर्या, आहार की आदतों मे बदलाव तथा पेड़-पौधो के औषधीय गुणो के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। जिले में अब तक 40 से ज्यादा शिविर लगाए जा चुके है।
इसे भी पढे - आष्टा थाने की पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को दबोचा
इसी कड़ी में क्षिप्रा के पास ग्राम छापरी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय टिगरियागोगा के स्टॉफ ने आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग सौ रोगियों का इलाज किया। डॉ.योगेन्द्र चौहान ने ग्रामीणों को आयुष जीवन शैली की विस्तार से जानकारी देकर, इसे अपनाने का आग्रह किया। कंपाउण्डर मनोज चौधरी ने औषधि वितरण किया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम ने बताया कि जिले में जिस क्षेत्र से ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ निकल रही है उससे समीपस्थ औषधालय को निर्देश दिए गए है कि वे आयोजन स्थल पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष शिविर आयोजित करें। जिले में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिससे ग्रामीणों को आरोग्य के साथ आयुष पद्धति की जानकारी मिल रही है।
Comments
Post a Comment